अब पेप्सी भी लेकर आई मोबाइल फोन, ये हैं खास फीचर

नई दिल्ली। कोल्ड ड्रिंक्स बनाने वाली कंपनी पेप्सिको भी अब मोबाइल फोन सेगमेंट में कूदने जा रही है। कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन phpThumb_generated_thumbnail (15)पेप्सी पी1 नाम से लेकर आई है। खबर है कि इस हैंडसेट को 11 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रह है।

 
पेप्सी पी1 के खास फीचर्सतकनीकी वेबसाइट मॉबीमेकर के अनुसार Pepsi P1 एक मिडरेंज स्मार्टफोन है जिसमें मेटल बॉडी दी गई है। इस हेंडसेट की कीमत लगभग 200 डॉलर होगी। इसके अलावा इसके फीचर्स इस प्रकार होंगें-

– 5.5 इंच 1080 पिक्सल रेजोल्युशन वाली डिस्पले स्क्रीन

– 1.7 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर

– 2जीबी रैम

– 16 जीबी इंटरनल मेमोरी

– एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग स्टिम

– 13 एमपी मैन और 5 एमपी फ्रंट कैमरा

– 3000 एमएएच बैटरी

– फिंगप्रिंट स्कैनर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button