अब जल्द शुरू होगी ‘मचान’ की शूटिंग, गाने हुए रिकॉर्ड…

मायानगरी मुंबई में फिल्म ‘मचान’ का गीत रिकॉर्डिंग एम स्क्वायर स्टूडियोज में संपन्न हुआ था और फिल्म के निर्देशक प्रेम सागर सिंह ने इस दौरान कहा कि हम लोगों ने कर्णप्रिय गीत ‘ओथवा की हमरी’ का रिकॉर्डिंग गायिका पमेला जैन व गायक हरमन नाजिम की आवाज में रिकॉर्ड कर लिया है, जिसे अपने संगीत से संगीतकार नितेश तिवारी द्वारा सजाया गया है

गीत लेखन व गीतबद्ध प्रेम सागर सिंह द्वारा किया गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्माण कैटफिश मीडिया व अंशी फिल्मस द्वारा किया जा रहा हैं और फिल्म के निर्माता प्रिंस मधुप और अंकित सिंह बताए जा रहे है. साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें, फिल्म के निर्देशक प्रेम सागर सिंह रंगमंच की दुनिया के प्रसिद्ध लेखक व निर्देशक माने जाते हैं.

अब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग…

फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग के बाद अब खबर है कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. वहीं इस फिल्म के निर्देशक ने बताया कि हमारा देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है, परंतु अभी भी भारत के सुदूर इलाके का विकास व सामाजिक अवधारणा वही का वही है. फिल्म की शूटिंग किसी भी समय शुरू की जा सकती है. वहीं इस फिल्म में अहम रोल में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अरुण बक्शी नजर आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button