अब चश्में के बावजूद ऐसे बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती

नई दिल्ली : लड़कियों की आंखें खूबसूरती में चार चाँद लगाती हैं. खूबसूरती दिखने के लिए वो बहुत से तरीके आजमाती हैं लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें ऐसा लगता हैं कि चश्मा उनकी आंखों की खूबसूरती में रुकावट बनता है. दरअसल आज कल लड़का हो या लड़की सभी को चश्मा किसी न किसी वजह से लग ही जाता है. यही कारण हैं कि न चाह के भी उन्हें चश्मा लगाना पड़ता है.
चश्मा लगाने से सबसे ज्यादा प्रॉब्लम लड़कियों को होती हैं. चश्मा लगाने की वजह से वह आई मेकअप नहीं कर पाती हैं और बिना आई मेकअप के लड़कियों का मेकअप पूरा नहीं होता हैं. क्योंकि आई मेकअप ऐसा होता है जो उनके लुक को पूरा चेंज कर देता है. चश्मा लगाने से लड़कियों का आई मेकअप हाई लाइट नहीं हो पाता हैं. यही वजह हैं कि लड़कियां चश्मा लगाना नहीं लगाना चाहती हैं.
मेकअप टिप्स
आंखों में चश्मा पहनने पर ज्यादा मोटा आईलाइनर न लगाएं. लाइट आईलाइनर और मोटी आईब्रो आंखों को परफेक्ट बनाता है.
ब्लशर का इस्तेमाल करना न भूलें। लाइट पिंक ब्लमशर लगाने से फेस में अलग सी शाइन आती है और चिकबोन्से भी फ्रेश लगती हैं
लेकिन जो लड़कियां चश्मा रेगुलर लगाती हैं आज हम एक ऐसी आई मेकअप टिप्स के बारें में बताएगें. जिसको करने के बाद आपकी आखें ग्लैमरस, स्टाइलिश और बोल्ड दिखने लगेगी वो भी चश्मा लगाने के बाद.
इस मदर्स डे पर अपनी प्यारी मॉम को दें ये खास गिफ्ट…
अगर आप चश्मा लगाते हैं तो अपनी आईब्रो को मोटा बनवाएं, इसके ग्लास लगाने के बाद भी आपकी आंखें सुंदर दिखेगी.
पलकों को कर्ल कर लें, इससे आंखे अच्छी और बड़ी दिखती हैं. आंखों पर बहुत ज्यादा मस्कारा लगाने की जरूरत नहीं है
अगर आप चश्मा लगाती हैं तो आईशैडों न लगाएं, आईशैडों को लगाने के बाद आंखों पर चश्मा लगाने से लुक बहुत मैसी आता है.
चश्मा लगाने के समय आप आंखों में विंग्ड शेप या कैट आई शेप में आई लाइनर लगाएं। लाइनर लगाने से आंखें बढ़ी लगती हैं.
चश्मा पहनने से आंखे छोटी दिखने लगती है, इसलिए आंखों के नीचे और ऊपर दोनों तरफ आईलाइनर लगाएं.