अब इन दो नए शहरों में शुरू हुई Vi की 5G सर्विस, ग्राहकों को इस किफायती प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Vi ने अपनी 5G सर्विस को अब केरल के दो और शहरों कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में शुरू किया है। कंपनी का प्लान 17 प्रायोरिटी सर्कल्स और 23 नए शहरों तक 5G ले जाने का है। इन दोनों शहरों में Vi प्रीपेड यूजर्स 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डेटा ले पाएंगे। इसके साथ एचडी स्ट्रीमिंग गेमिंग वीडियो कॉलिंग और फास्ट डाउनलोड्स का मजा मिलेगा।

Vi ने अपनी 5G सर्विस को केरल के दो नए शहरों में शुरू कर दिया है। कंपनी का प्लान 17 प्रायोरिटी सर्कल्स और 23 नए शहरों तक 5G पहुंचाने का है। इसके साथ ही इंट्रोडक्टरी ऑफर भी लाया गया है जो चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स पर मिलेगा। Vi सब्सक्राइबर्स अब HD स्ट्रीमिंग, गेमिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फास्ट डाउनलोड और रियल-टाइम क्लाउड एक्सेस कर पाएंगे। अभी Vi की 5G सर्विस 20 शहरों में उपलब्ध है।

Vi ने केरल के दो नए शहरों में शुरू की 5G सर्विस
सोमवार को Vi ने ऐलान किया कि वह 20 अगस्त से कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में अपनी 5G सर्विस रोलआउट करना शुरू करेगा। कंपनी भारत में अपनी 5G सर्विस का कवरेज बढ़ा रही है और प्लान है कि इसे 23 शहरों तक ले जाए जिसमें 17 प्रायोरिटी सर्कल्स शामिल हैं। दो नए शहर जुड़ने के साथ अब इसकी 5G सर्विस भारत के 20 शहरों में उपलब्ध है। यानी कंपनी जल्द ही बाकी तीन शहरों के लिए भी रोलआउट का ऐलान कर सकती है।

इन शहरों में Vi की 5G सर्विस शुरू करने के साथ कंपनी ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक ऑफर भी पेश किया है। Vi के प्रीपेड कस्टमर्स को 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। Vi ने ये भी कहा कि केरल के इन दोनों शहरों में उसके सब्सक्राइबर्स एचडी स्ट्रीमिंग, गेमिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फास्ट डाउनलोड और रियल-टाइम क्लाउड एक्सेस का फायदा उठा पाएंगे।

इसके अलावा Vi ने Ericsson के साथ पार्टनरशिप की है ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर लगाया जा सके और AI-बेस्ड सेल्फ-ऑर्गेनाइजिंग नेटवर्क (SON) को लागू किया जा सके जिससे कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में नेटवर्क परफॉर्मेंस बेहतर हो। कंपनी का कहना है कि उसने केरल में अपने 4G नेटवर्क को भी ‘काफी’ अपग्रेड किया है ताकि यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कवरेज और फास्ट डेटा स्पीड मिले।

हाल ही में Vi ने ऐलान किया था कि वह नौ नए शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू कर रहा है। इसमें केरल के दो और शहर- मलप्पुरम और कोझिकोडे शामिल थे। वहीं बाकी शहर मेरठ, छत्रपति संभाजीनगर, नासिक, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा थे। इन नए सर्कल्स में भी प्रीपेड कस्टमर्स को वही इंट्रोडक्टरी ऑफर दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button