Lucknow : अपर मुख्य सचिव गृह ने किया जेल का निरीक्षण, मचा हड़कम्प
लखनऊ : यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार लखनऊ जेल का औचक निरीक्षण किया। मुख्य सचिव गृह के जेल पहुंचते ही वहां पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए। इस दौरान मुख्य सचिव गृह ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपन मुख्य सचिव गृह ने निर्माण संबंधी कमियां दूर करने समेत कई निर्देश दिए। वहीं, इस दौरान लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अवस्थी ने जेल भवन का सोलर पॉवर प्लांट व सीवेज हैंडओवर कराने के सम्बन्ध में निर्माण निगम के साथ प्रक्रिया पूरी की करने के निर्देश दिए। जेल में सीसीटीवी अपग्रेड करने के साथ ही कैमरों की संख्या 200 तक बढ़ाने का प्रस्ताव एक सप्ताह में शासन को दिया जायें। जेल के चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था के लिए बजट हासिल करके 15 दिन के भीतर खरीददारी की जाये। जेल में स्टाफ की कमी का विवरण देने के साथ ही जेल में महिला कैदियों की व्यक्तिगत शिकायत पर रिपोर्ट दी जाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि जेल के कूड़ा निस्तारण के लिए नगर पंचायत गोसाईंगंज का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। जेल में मजदूरी की दर का पुनरीक्षण प्रस्ताव जिलाधिकारी 10 दिन में भेजें तथा जेल में वीडियो कान्फ्रेसिंग की व्यवस्था की जाये। इसके अलावा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि जेल में एसटीपी की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ जेल अधीक्षक विशेषज्ञ से स्टडी कराकर प्रस्ताव भेजें। उन्होंने जेल में महिला बंदियों के साथ छोटे बच्चों का विशेष ध्यान देने, खेल सामग्री की व्यवस्था करने, सीसीटीवी की फीड 60 दिन तक सुरक्षित रखने, मुलाकाती की व्यवस्था ऑनलाइन करने सम्बन्धी जेल का विवरण 10 दिसम्बर, 2019 तक देने के निर्देश दिए। जेल के आवासीय परिसर का ट्यूबवेल फेल होने के बारे में उन्होंने डीजी जेल से 10 दिसम्बर, 2019 तक आख्या मांगी।