अपर आयुक्त की कार्यप्रणाली से खफा अधिवक्ताओं ने कार्यालय परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

अपर आयुक्त की कार्यप्रणाली से खफा अधिवक्ताओं ने गुरुवार को कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा। उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के लिए अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को लखनऊ जाएगा।
फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि प्रकाश पांडेय की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने कमिश्नरी कार्यालय परिसर में अपर आयुक्त कमलेश कुमार सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अध्यक्ष ने कहाकि अपर आयुक्त का आचरण व व्यवहार अमर्यादित है, ऐसे में उनके न्यायालय पर कार्य कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहाकि अधिवक्ताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके लिए हर लड़ाई लड़ी जाएगी। मंडलायुक्त महेंद्र कुमार से कार्यालय में मुलाकात करके अपर आयुक्त का न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लेने के साथ ही विभागीय जांच कराने की मांग की। कार्यवाही के आश्वासन पर हड़ताल स्थगित कर दी है। वहीं, अपर आयुक्त कमलेश सिंह का पक्ष जानने के लिए कॉल किया गया लेकिन, बात नहीं हो सकी। आयुक्त ने बताया कि अधिवक्ताओं का पत्र मिला है, समस्या का समाधान कराया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेकमणि श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इजहार अहमद खान, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री अजय विक्रम सिंह, अजय शंकर श्रीवास्तव, रावेंद्र सिंह, रामशंकर पांडेय, मनीष पांडेय, महेंद्र सिंह, विदेश्वरी प्रसाद आदि शामिल रहे।





