अपने सोशल मीडिया फ्रैंड्स के साथ खेले BOWLING KING

Miniclip डॉट कॉम ने स्पोर्ट्स श्रंखलाओ में काफी एंड्राइड गेम बनाकर प्लेयर का काफी दिल जीता है. इसी के चलते एक और गेम को आपके रूबरू करवाया जाये. यह गेम Bowling King में यूजर को खेलने के लिए 60 से भी ज्यादा अट्रैक्टिव बॉल्स से खेलने को और 120 से भी ज्यादा अचीवमेंट आपको देखने को मिलेगी. गेम की सबसे बढ़िया खासियत पर ध्यान दे. तो आप अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स को ऑनलाइन चैलेंजेज दे कर ऑनलाइन मल्टीप्लयेर करके भी गेम को खेल सकते है.
बोलिंग ट्रैक पर आपको कई बार पॉवर भी दी जायेगी. जो आपके बोलिंग को बूस्ट करने के साथ स्कोर में भी इजाफा करेगी. गेम की और ओवरऑल रेटिंग 4.6 दी गयी है. इस गेम के खेले गये प्लेयर्स की संख्या 20 लाख से भी ज्यादा है. प्लेयर के द्वारा दिये गये फीडबैक पोस्टिव है. गेम के अलग -अलग लेवल पर करते है.
ये भी पढ़े: अमेजॉन की इस सेल में स्मार्टफोन पर 22 हजार रुपये तक की छूट
ऑनलाइन भी आपकी रेटिंग भी बढ़ती चली जायेगी. इसके बाद आप पूरे गेम में टॉप के प्लेयर बन जाओगे. रिवॉर्ड और साइंस भी ले पाएंगे. Bowling King गेम को इनस्टॉल कर एडवंचर के साथ जुड़े और कमेंट करके बताये कि आपको यह गेम कैसा लगा. आपके फीडबैक लोगो के लिए कारगर साबित हो सकते है.