अनुष्का ने सरेआम एक शख्स को लगाई थी फटकार, अब मोदी के मंत्री ने इस वजह से की तारीफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, अनुष्का ने हाल ही में एक शख्स को बीच सड़क पर कूड़ा फेंकने की वजह से फटकार लगाई थी। जिसका वीडियो विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। जहां एक ओर सभी अनुष्का की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं मोदी सरकार के एक मंत्री ने भी इसका संज्ञान लिया है।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अनुष्का की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि ‘अनुष्का शर्मा जिस तरह स्वच्छ भारत को लेकर जागरूक हैं निश्चित रूप से उनकी सराहना बनती है… कीप इट अप।
इससे पहले लग्जरी कार में बैठे एक शख्स ने कार के अंदर से प्लास्टिक की बोतल बाहर फेंकी तो अनुष्का इस पर तिलमिला उठीं। इसके बाद अनुष्का ने अपनी कार का शीशा नीचे किया और उसे नजदीक आने को कहा।
फिर अनुष्का ने उसे फटकारते हुए कहा, ‘आप सड़क पर कचरा क्यों फेंक रहे हैं? आप सड़क पर प्लास्टिक क्यों फेंक रहे हैं? आगे से ध्यान रखना… सड़क पर ऐसे प्लास्टिक की बोतल नहीं फेंक सकते।’
वहीं, विराट ने इस पूरे वाकये का वीडियो रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘इन लोगों को सड़क पर कचरा फेंकते हुए देखकर उन्हें सही तरह समझाया। महंगी कार में सफर करते हैं और इनका दिमाग खराब है। क्या ऐसे लोग हमारा देश साफ रख सकते हैं? जी हां, अगर आप भी कुछ ऐसा करते हुए देखते हैं तो ऐसा ही करें और जागरुकता फैलाएं।’