अटल जयंती पर राजस्थान सचिवालय में सुशासन प्रतिज्ञा, सीएम भजनलाल शर्मा ने दिलाई शपथ

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राजस्थान सचिवालय में “सुशासन प्रतिज्ञा” और ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आज राजस्थान सचिवालय में “सुशासन प्रतिज्ञा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से ईमानदारी, पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आयोजित ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक ऐसे महान व्यक्तित्व की जयंती है, जिन्होंने अपने पूरे जीवन में सत्यता, ईमानदारी और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का इस राष्ट्र के प्रति बहुत बड़ा योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “आज हम कवि हृदय, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर रहे हैं। मैं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं और सुशासन दिवस के अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”





