अजीबोगरीब ड्रेस लुक में देखे सेलेब्स , कुछ एस तरह लोगो ने उड़ाया मजाक , देखे फोटोज

मेट गाला 2019 सोमवार की रात न्यूयॉर्क में हुआ. इस दौरान सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल स्टेटमेंट से जलवा बिखेरा. जहां एक तरफ कुछ सेलेब्स के लुक को सोशल मीडिया पर तारीफें मिल रही हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स का अतरंगी लुक की वजह से मजाक भी उड़ाया जा रहा है. प्रियंका चोपड़ा की हेयर स्टाइल से लेकर केटी पेरी की आउटफिट तक सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. 

 

 

 

मेट गाला 2019 इवेंट में अमेरिकन सिंगर केटी पेरी यूनीक आउटफिट में नजर आईं. केटी पेरी ने कैंडल स्टैंड और बर्गर आउटफिट कैरी किया. सोशल मीडिया पर उनके आउटफिट को लेकर खूब मजाक उड़ रहा है.

 

एक यूजर ने तीन फोटो शेयर की हैं. पहली तस्वीर में केटी कैंडल स्टैंड की ब्राइट फोटो में नजर आ रही हैं. यूजर ने दूसरी फोटो दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की साझा की, जिसमें वो लाइट काटते हुए नजर आ रहे हैं और तीसरी फोटो में केटी की फोटो बहुत डल हो जा रही है. 

एक यूजर ने दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी का एक सीन शेयर किया, जिसमें दीपिका डांस करती दिख रही हैं. उसी के ऊपर केटी पेरी की कैंडल स्टैंड तस्वीर को झूमर के रुप में इस्तेमाल किया गया. 

 

 

वहीं दूसरे यूजर ने एक बारात की फोटो शेयर की है. इस फोटो में केटी पेरी की तस्वीर को लाइट के तौर पर यूज किया गया.

Janelle Monáe की व‍िंक ड्रेस भी चर्चा में रही. एक यूजर ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा- 
मां- साफ-सुथरे कपड़े पहनकर जाना, वर्ना लोग गंदी नजरों से देखेंगे.
बेटी- चिंता मत कीजिए, मेरी नजर रहेगी उनपर.

 

एक यूजर ने प्रियंका की फोटो शेयर करते हुए लिखा- अंधेरी से बांद्रा जाते हुए रिक्शे में मेरे हेयर ऐसे हो गए. बता दें कि प्रियंका की हेयर स्टाइल का खूब मजाक बनाया जा रहा है. प्रियंका के हेयर लुक की तुलना वीरप्पन से भी हुई. 

तो दूसरे यूजर ने प्रियंका की तस्वीर शेयर करते लिखा-

मां: मेरा मेकअप बॉक्स टच मत करना
5 साल की बच्ची

 

केटी के वीयर्ड फैशन पर लोग फनी मीम्स बना रहे हैं.  बता दें कि ग्लैमरस डीवा केटी के इस लुक को Jeremy Scott ने तैयार किया है. 

 

 

कैंडल स्टैंड आउटफिट की पर ही केटी पेरी के फुटवियर डिजाइन किए गए. ब्राइट सिल्वर कलर के ये शूूज उनके ड्रेस को कॉम्पलिमेंट करते हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button