अजय देवगन के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद सैफ अपने बेटे का इब्राहिम का देखने पहुंचे क्रिकेट मैच

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का 27 मई को हार्ट अटैक से निधन हो गया था । कई बड़े सेलेब्रिटीज अजय के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर गए थे । इसमें करण जौहर, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन जैसे कई सितारों का नाम शामिल है । सैफ अली खान बुधवार को अजय के घर पहुंचे क्योंकि वो निधन वाले दिन नहीं पहुंच पाए थे ।

सैफ और अजय ने फिल्म ‘कच्चे धागे’ में साथ काम किया था । उन्होंने अजय से मिलकर कुछ देर बातें की, उन्हें सांतवना दी और फिर वहां से चले गए । सैफ ने एक दोस्त की जिम्मेदारी पूरी कर दी थी । अब वो पिता की जिम्मेदारी निभाने के लिए अपने बेटे इब्राहिम अली खान का क्रिकेट मैच देखने पहुंचे ।

क्रिकेट ग्राउंड में सैफ अपने बेटे को चियर करते नजर आए। इब्राहिम भी अपने दादा मंसूर अली खान पटौदी की तरह क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं । क्रिकेट ग्राउंड से इब्राहिम और सैफ अली खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ।
इब्राहिम क्रिकेट के मैदान में शॉट लगाते दिखे। अपने बेटे को पिता मंसूर अली खान की तरह खेलता देख सैफ काफी खुश थे। इब्राहिम लंबे समय से क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं। इसे देखकर तो यही लगता है कि इब्राहिम अपने पिता की तरह एक्टर नहीं बल्कि दादा की तरह क्रिकेटर बनेंगे ।

इब्राहिम अभी महज 18 साल के हैं और अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहते हैं । करीना कपूर के साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है । अपने पिता के हर फैसले में दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम उनका साथ देते हैं । अक्सर सारा और इब्राहिम को करीना और सैफ के साथ पार्टी करते भी देखा जाता है ।
इसके अलावा इब्राहिम की अपने सौतेले भाई तैमूर अली खान के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है । कुछ दिन पहले सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तैमूर और इब्राहिम की एक तस्वीर शेयर की थी । जिसमें दोनों साथ में खेलते नजर आ रहे थे । तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा ‘माई इस्टर बन्नीज’ ।





