

कंडक्टर न होने से परिवहन निगम की 300 नई बसें सड़क पर खड़ी हैं। बसें खड़ी रहने से परिवहन निगम को प्रतिदिन लाखों रुपये का घाटा हो रहा है। परिवहन निगम की मानें तो इन दिनों 500 चालकों की ड्यूटी ज्वाइनिंग करने की प्रक्रिया चल रही है। अक्तूबर महीने से परिचालकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
प्रबंध निगम की भर्ती को लेकर संयुक्त समन्वय समिति के साथ बैठक हुई है। इसमें समिति के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिए हैं। समिति के सचिव खमेंद्र गुप्ता ने बताया कि समिति ने आउट सोर्स पर भर्ती की बात को नकारा है। जब तक नियमित तौर पर भर्ती नहीं हो जाती, तब तक होमगार्ड को कंडक्टर प्रशिक्षण देने के बाद अस्थायी तौर पर रखे जाने की सलाह दी है।
परिवहन निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके गौतम ने बताया कि एचआरटीसी में कंडक्टरों की कमी है। निगम प्रबंधन ने इसको लेकर बैठक की है। मामला सरकार को भेजा जाना है, जो आदेश होंगे उसी आधार पर भर्ती की जाएगी।