अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी बारिश, यहां पड़ेगी कड़ाके की ठंड
नई दिल्ली। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर राजस्थान के कई हिस्सों में सर्दी बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान इन स्थानों पर पारा और लुढ़क सकता है। उपर्युक्त सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 7-8 डिग्री कम रहेगा।
वहीं दूसरी तरफ कोंकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि मुंबई में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। कर्नाटक के कुछ स्थानों पर बारिश में वृद्धि होने का अनुमान है।
स्काइमेट वेदर.कॉम के अनुसार, चेन्नई, केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी। साथ ही रायलसीमा के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। बाकी सभी स्थानों पर मौसम शुष्क ही बना रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिणी उत्तर प्रदेश और चेन्नई तटीय तमिलनाडु सहित में छिटपुट हल्की बारिश दर्ज हुई।
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश देखी गई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर सर्द दिन की स्थिति बनी हुई है। भारत गंगीय के मैदानी इलाकों में मध्यम से घना कोहरा देखा गया।