अगर आपके हाथ में भी हैं ये दो रेखाएं तो एक बार जरुर पढ़ ले पूरी खबर, वरना…

यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर विवाह रेखा स्पष्ट और सीधी है तो सम्बंधित व्यक्ति का वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा एवं दोनों जीवनसाथी गहरे प्रेम बंधन में बंधे रहेंगे। जब किसी व्यक्ति की हथेली पर विवाह रेखा, हृदय रेखा के पास हो तो कम आयु में विवाह के योग बनते हैं। हथेली पर स्थित विवाह रेखा जितनी ऊंची होगी जीवनसाथी को उतना ही अधिक समय आपसी सहयोग व समन्वय बनाने में लगेगा।

◾ यदि हथेली पर विवाह रेखा के ऊपर एक और गहरी रेखा हो तो विवाह उपरान्त भी अन्य किसी व्यक्ति से भावनात्मक सम्बन्ध स्थापित हो सकते है अथवा विवाहपूर्व के सम्बन्ध कायम रह सकते हैं।

◾ यदि हथेली पर कई पतली एवं अस्पष्ट विवाह रेखाएं स्थित हों तो सम्बंधित व्यक्ति विवाह संस्कार के प्रति उदासीन,विचित्र एवं स्वच्छन्द रवैये को अपनाता है। ऐसे व्यक्ति विवाह बहुत कम करते हैं।

अगर महिलाओं को न मिला होता युधिष्ठिर को ये श्राप, तो आज ऐसी होती पूरी दुनिया

◾ यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर विवाह रेखा नीचे की ओर झुकी हुई हो एवं हृदय रेखा को पार करे तो ऐसा व्यक्ति अपने साथी की अपेक्षा अधिक जीवन जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button