अखिलेश यादव बोले नोटबंदी से हुई उद्योग की बर्बादी, ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर इसे केंद्र सरकार द्वारा ‘एंटी ब्लैक मनी डे’ के रूप में सेलीब्रेट किए जाने को दुखद करार दिया है।
गौरतलब है कि आठ नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा हो रहा है। इस दिन भाजपा व केंद्र सरकार ने कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
अखिलेश ने ट्वीट कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था बदहाल हो गई है। बेरोजगारी बढ़ी है और कारोबार-उद्योग बर्बाद हो गए हैं। ऐसे में नोटबंदी का जश्न मनाना दुखद है।
अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है. ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 7, 2017