अक्षय कुमार, अजय देवगन, करण जौहर ने की पीएम मोदी से की मुलाकात, जीएसटी पर की यह खास बात
हिंदी सिनेमा जगत के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की और इंडस्ट्री में चल रही समस्याओं पर बात की. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए जीएसटी की दरें कम व एक समान रखने की मांग की. इस ग्रुप में अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर शामिल थे.
प्रतिनिधिमंडल ने मोदी को भारत में मीडिया व मनोरंजन उद्योग में विकास की व्यापक संभावनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि यह क्षेत्र निकट भविष्य में भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है.
यें है बॉलीवुड के 4 बेस्ट सिंगर जिन्होंने नही दिया कोई गाना फ्लॉप, नम्बर 3 है सबसे बेस्ट!
मोदी ने कहा की भारतीय मनोरंजन उद्योग दुनिया भर में लोकप्रिय है. यह उद्योग विश्व में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मीडिया और मनोरंजन उद्योग के साथ है और वह सुझावों पर सकरात्मक रूप से विचार करेगी.