अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र में आयकर विभाग का छापा

अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र में आयकर विभाग ने बड़ा छापा मारा है। इसके तहत यूरो फुटवियर और मिर्जा फैक्ट्रियों सहित कई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है। टीमें परिसर सील कर दस्तावेज व कंप्यूटर खंगाल रही हैं।
उन्नाव जिले के अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने यूरो फुटवियर, मिर्जा सहित कई फैक्ट्रियों पर एक साथ छापा मारा। फैक्टरी कर्मचारियों को बाहर ही रोक दिया गया और पूरे परिसर को सील कर दस्तावेज व कंप्यूटर खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के इनपुट मिलने पर यह कार्रवाई शुरू की गई है।