बड़ा खुलासा: दाऊद इब्राहिम की भतीजी की शादी में पहुंचे बीजेपी के ये बड़े नेता

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई हमले के आरोपी दाऊद इब्राहिम को लेकर एक खबर आ रही है। खबर है कि हाल ही में नासिक में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार की शादी में कुछ पुलिस वाले और बीजेपी नेता शरीक हुए थे। जिसके बाद इसे लेकर काफी विवाद बढ़ गया है। इतना ही नहीं नासिक के पुलिस कमिश्नर रवीन्द्र सिंघल ने संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आंतरिक जांच के आदेश दे दिये हैं।

बड़ा खुलासा: दाऊद इब्राहिम की भतीजी की शादी में पहुंचे बीजेपी के ये बड़े नेता

शादी महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित हुई। खबरों के मुताबिक कुछ मुस्लिम धर्मगुरओं ने पुलिसकर्मियों को निमंत्रण दिया था। स्थानीय पुलिस के सूत्रों के अनुसार एसीपी रैंक के एक अधिकारी ने भी समारोह में हिस्सा लिया था। वहीं, शादी में भाजपा नेता और स्वास्थ्य शिक्षामंत्री गिरीश महाजन भी 19 मई को डॉन की भतीजी की शादी में कथिततौर पर पहुंचे थे। महाजन को देवेंद्र फडणवीस का बेहद करीबी माना जाता है। इसके अलावा शादी में कई विधायक और पार्षद भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: अभी-अभी: बस अड्डे के अंदर हुआ बड़ा बम धमाका, दहल उठा पूरा देश, मचा हड़कंप…

सीएम फड़णवीस ने भी मामले में पुलिस कमिशनर से रिपोर्ट मांगी

रवीन्द्र सिंघल ने कहा कि शादी में शामिल होने का न्यौता भद्रकाली पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिस अधिकारियों को भेजा गया था इसके अलावा निमंत्रण सूची में पार्षद, राजनीतिक हस्तियों का भी नाम शामिल था। सीएम फड़णवीस ने भी मामले में सिंघल से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस कमिशनर ने इसकी पुष्टि कर दी है कि जिस शादी में बीजेपी नेता और पुलिसवाले पहुंचे थे वह दाऊद की पत्नी की भतीजी की शादी थी। सिंघल ने बताया, ‘हमें मिली जानकारी के मुताबिक दुल्हन की मां और दाऊद की पत्नी बहनें हैं।’

Back to top button