अंकिता हत्याकांड: सुरेश राठौर का सनावर और कांग्रेस पर सीधा हमला, लगाए कई आरोप

बीते दिनों अंकिता हत्याकांड को लेकर उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था। जिसमें पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर भी कई आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। राठौर ने कहा कि उर्मिला सनावर खुद को उनकी पत्नी बताकर सोशल मीडिया के जरिए उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि सनावर के पास कोई वैधानिक दावा है तो उसे अदालत में साबित करे, न कि सार्वजनिक मंचों पर बयानबाजी कर उन्हें बदनाम करे।
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि इस पूरे विवाद के पीछे एक सोची-समझी साजिश है, जिसका मकसद उनके परिवार को तोड़ना और उनकी राजनीतिक साख को चोट पहुंचाना है।
कहा कि उन्हें कालनेमी जैसे शब्दों से जोड़कर बदनाम किया गया और ज्वालापुर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनसे 50 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग की गई, जिसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
राठौर ने पूरे मामले को कांग्रेस से प्रेरित बताते हुए कहा कि जांच के दौरान मोबाइल और कॉल डिटेल खंगालने पर कांग्रेस से जुड़े कई नाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सच्चाई सामने आने से वह पीछे नहीं हटेंगे।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि यदि जांच में वह दोषी साबित होते हैं तो किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हैं, लेकिन मामले की जांच पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए।





