सेन्‍ट्रल वॉटर कमीशन में आई भर्ती, जल्द करें आवेदन

सेन्‍ट्रल वॉटर कमीशन (सीडब्ल्यूसी) ने अस्‍थायी आधार पर 07 वर्क चार्ड मोटर व्‍हीकल ड्राइवर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 22 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते है।cauvery_jpg_1294390f

सेन्‍ट्रल वॉटर कमीशन भर्ती उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – वर्क चार्ड मोटर व्‍हीकल ड्राइवर।

योग्‍यता – 10वीं पास।
स्थान – ऑल इंडिया।

अंतिम तिथि – 22 दिसम्बर 2016
आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष
पद का नाम – वर्क चार्ड मोटर व्‍हीकल ड्राइवर।
1- सामान्य – 05 पद
2- अन्य पिछड़ा वर्ग – 01 पद
3- अनुसूचित जाति – 01 पद

सेन्‍ट्रल वॉटर कमीशन भर्ती योग्‍यता

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष पास होना चाहिए। और वैध मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
अनुभव – न्यूनतम एक वर्ष ड्राइविंग अनुभव।
वेतनमान – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 1900

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आयु छूट – ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

सेन्‍ट्रल वॉटर कमीशन भर्ती में चयन प्रक्रिया –

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और इंटरव्‍यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें।

सेन्‍ट्रल वॉटर कमीशन भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 22 दिसंबर 2016 तक इस पते पर भेज सकते है।

पता – To Superintending Engineer, North Eastern Investigation Circle, Central Water Commission, Rebekka Ville, Lower Lachumiere, Temple Road, Near Barik Point, Shillong Meghalaya- 793 001.

 

सेंट्रल वाटर कमीशन भर्ती में 111 पदों पर स्किल वर्क असिस्‍टेंट की वेेकेंसी – केंद्रीय जल आयोग ने अस्थायी आधार स्किल वर्क असिस्‍टेंट की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस जॉब के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 111 पदों पर भर्ती होगी। योग्य उम्मीदवार 27 सितंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवर आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे ब्योरा देख सकते हैं।

पद – स्किल वर्क असिस्‍टेंट।

योग्‍यता – 10 वीं / आईटीआई डिप्लोमा।

स्थान – ऑल इंडिया।
अंतिम तिथि – 27 सितंबर 2016
आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष के बीच।

सेंट्रल वाटर कमीशन भर्ती में 111 पदों पर स्किल वर्क असिस्‍टेंट की वेेकेंसी –

कुल पद – 111 पद
पद का नाम – स्किल वर्क असिस्‍टेंट (SWA)
1 – अनारक्षित – 56 पद
2- अन्य पिछड़ा वर्ग – 34 पद
3- अनुसूचित जाति – 13 पद
4- अनुसूचित जनजाति – 08 पद

Back to top button