वसुंधरा सरकार ने कहा- एक साल में ख़त्म करेंगी बस हाथ से मैला ढ़ोने की प्रथा

जयपुर। चुनावी साल में हर वर्ग को खुश करने में जुटी राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार अब हाथ से मैला ढ़ोने वालों को आर्थिक सहायता देकर सुनर्वास करेगी । इसके लिए राज्य के सभी जिलों में हाथ से मैला ढ़ाने वालों का सर्वे कराया जा रहा है । यह सर्वे 30 अप्रेल तक चलेगा ।
सर्वे पूरा होने के बाद सरकार की ओर से हाथ से मैला ढ़ाने वालों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही प्रशिक्षण दिलाया जाएगा । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाथ से मैला ढ़ोने की कुप्रथा को एक साल में खत्म करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी.महान्ति ने बताया कि सर्वे के लिए प्रथम चरण में स्थानीय निकाय और पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे,इसके बाद घर-घर सर्वे का काम होगा ।

Back to top button