मीरजापुर: चिकित्सा प्रभारी व तीन पुलिसकर्मी समेत 25 मिले कोरोना पॉजिटिव

मीरजापुर। बीएचयू से आई 1627 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट में रविवार को अहरौरा थाने के तीन पुलिसकर्मी, जमालपुर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी समेत 25 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। परिवार को एकांतवास कर ठीक हुए 18 लोगों को वार्ड से छोड़ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 1556 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया।
ये भी पढ़ें- फतेहपुर: बुखारा आने से दो मासूमों की मौत, गांव में दहशत का माहौल
1667 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
पॉजिटिव पाए गए लोगों में मनई जमालपुर के एक पुरुष, डीबीएल कंपनी लालगंज दो पुरुष, सुरसी सीखड़, बिलरा पटेहरा के एक एक पुरुष शामिल है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1667 पहुंच गई। इसमें 1383 लोग ठीक हो चुके हैं। 25 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। वर्तमान समय में 259 केस एक्टिव है। वहीं 63 हजार 227 का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें 61 हजार 738 की रिपोर्ट आ चुकी है। 1489 की रिपोर्ट आना बाकी है।
ये भी पढ़ें- इंदौर : कोरोना ने ली नगर निगम दारोगा की जान, अस्पताल में थे भर्ती
The post मीरजापुर: चिकित्सा प्रभारी व तीन पुलिसकर्मी समेत 25 मिले कोरोना पॉजिटिव appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button