मस्जिद व ईदगाह में सिर्फ तीन लोग ही नमाज अता कर पाएंगे

नगांव (असम)। नगांव जिला के जुरिया में आलिम, ओलमा और मस्जिद कमेटी के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक बकरा ईद की नमाज के संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किये गए। बकरा ईद के मौके पर ईदगाह व मस्जिद में सिर्फ तीन लोगों को नमाज अता करने की इजाजत दी गई है।

वहीं दूसरी ओर गजुरिया थाना परिसर में बुधवार को एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आलिम, ओलमा के अलावा मस्जिद के लोग, रूपाही हाट राजस्व अधिकारी मदिरा बेगम, धिंग राजस्व अधिकारी अजीत शर्मा, जुरिया थाना प्रभारी मृगेन सैकिया, सीआई सामागुरी, दगांव पुलिस पहरा चौकी प्रभारी, सुतीरपरा पुलिस चौकी प्रभारी, जुरिया थाना छेत्र के वीडीपी के अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

इस दौरान धिंग और रूपही राजस्व अधिकारी ने मस्जिद और ईदगाह में सिर्फ तीन लोगों को ही बकरीद के अवसर पर नमाज अता करने की इजाजत दी। वहीं सामूहिक स्थल पर बकरा ईद की नमाज नहीं अता करने की हिदायत दी। ईदगाह और मस्जिद में सिर्फ तीन लोगों को मास्क पहनकर सरकारी नियम के तहत सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए नमाज अता करने को कहा।

Back to top button