तमिलनाडु में बदलेगा 27 सालों का इतिहास, लगातार दो चुनाव नहीं जीती है कोई पार्टी

mamta-banerjee_1457230126एजेंसी/ असम (126), पश्चिम बंगाल (294), केरल (140), तमिलनाडु (234) और पुडुचेरी (30) के विधानसभा चुनावों में हुए मतदान की गिनती जारी है। अभी तक के रुझानों के हिसाब से असम में भाजपा, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में जयललिता की सरकार बनना तय हो गया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पांचों राज्यों में से कहीं पर भी अपनी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है।

– कांग्रेस ने पांचों राज्यों में मानी आपनी हार, कहा- इस हार की जिम्मेदारी का मंथन करेंगे। पीसी चाको ने कहा कि इस हार के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों को नेतृत्व की पूरी जिम्मेदारी दी गई थी, यह उन्हीं की जिम्मेदारी है।

– असम के बीजेपी कार्यालय में समर्थक मना रहे जश्न।
– केरल में कांग्रेस 52, एलडीएफ 79 और बीजेपी 1 सीट पर और अन्य 8 पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 8, एआईएनआरसी 12 और अन्य एक सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 82, एआईडीएमके 126, बीजेपी 2 और अन्य 1 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 72, काग्रेस 25, एआईयूडीएफ 13 और अन्य 6 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 219 सीटों पर, वाम मोर्चा 63, बीजेपी 8 और अन्य 4 सीट पर आगे।
– केरल में कांग्रेस 53, एलडीएफ 78 और बीजेपी 1 सीट पर और अन्य 8 पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 9, एआईएनआरसी 11 और अन्य एक सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 81, एआईडीएमके 123, बीजेपी 1 और अन्य 2 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 72, काग्रेस 23, एआईयूडीएफ 12 और अन्य 5 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 215 सीटों पर, वाम मोर्चा 66, बीजेपी 9 और अन्य 4 सीट पर आगे।
– बंगाल में कांग्रेस को लेफ्ट से अधिक वोट मिले।
– पश्चिम बंगाल की सभी सीटों के रुझान आए।
– केरल की सभी सीटों के रुझान आए।
– केरल में कांग्रेस 52, एलडीएफ 79 और बीजेपी 1 सीट पर और अन्य 8 पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 9, एआईएनआरसी 11 और अन्य एक सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 83, एआईडीएमके 117, बीजेपी 1 और अन्य 1 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 68, काग्रेस 20, एआईयूडीएफ 11 और अन्य 5 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 213 सीटों पर, वाम मोर्चा 63, बीजेपी 8 और अन्य 3 सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में बदलेगा 27 सालों का इतिहास, लगातार दो चुनाव नहीं जीती है कोई भी पार्टी।
– रुझानों में तमिलनाडु में जयललिता को हासिल हुआ बहुमत। 207 सीटों पर आगे।
– ममता बनर्जी की जीत पक्की, उनके घर के बाहर समर्थकों में जश्न का माहौल।
– रुझानोंं में ममता बनर्जी को मिला जोरदार बहुमत।
– केरल में कांग्रेस 49, एलडीएफ 81 और बीजेपी 2 सीटों पर और अन्य 8 पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 9, एआईएनआरसी 11 और अन्य एक सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 78, एआईडीएमके 116, बीजेपी 1 और अन्य 2 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 64, काग्रेस 20, एआईयूडीएफ 12 और अन्य 4 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 207 सीटों पर, वाम मोर्चा 63, बीजेपी 8 और अन्य 5 सीट पर आगे।
– गुजरात उपचुनाव में तलाला सीट पर कांग्रेस आगे। पिछली बार भी यह सीट कांग्रेस के ही पास थी।
– यूपी उपचुनाव में भी बीजेपी को खुशखबरी, मुरादाबाद की बिलारी सीट पर 3000 वोटों से बीजेपी आगे।
– केरल में कांग्रेस 51, एलडीएफ 79 और बीजेपी 2 सीटों पर और अन्य 8 पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 10 और एआईएनआरसी 10 सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 77, एआईडीएमके 111, बीजेपी 1 और अन्य एक सीट पर आगे।
– असम में बीजेपी 62, काग्रेस 20, एआईयूडीएफ 12 और अन्य 4 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 188 सीटों पर, वाम मोर्चा 69, बीजेपी 8 और अन्य 5 सीट पर आगे।
– असम में बीजेपी को मिला बहुमत।
– पुडुचेरी में भी कांग्रेस हुई पीछे, पांचों राज्यों में से कहीं पर कांग्रेस नहीं है आगे।
– तमिलनाडु में जयललिता आरके नगर सीट पर 5000 वोटों से आगे।
– रुझानों में जयललिता बहुमत से महज 10 सीट दूर।
– रुझानों में असम में बीजेपी बहुमत से महज 5 सीट दूर।
– केरल में कांग्रेस 50, एलडीएफ 81 और बीजेपी 2 सीटों पर और अन्य 7 पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 77, एआईडीएमके 108, बीजेपी 2 और अन्य एक सीट पर आगे।
– असम में बीजेपी 59, काग्रेस 21, एआईयूडीएफ 11 और अन्य 3 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 179 सीटों पर, वाम मोर्चा 67, बीजेपी 7 और अन्य 3 सीट पर आगे।
– बंगाल में बीजेपी को मिले 10 फीसदी वोट। ममता का जलवा बरकरार।
– पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम में कांग्रेस सिर्फ पुडुचेरी में आगे, बाकी हर जगह से पीछे।
– केरल में कांग्रेस 52, एलडीएफ 77 और बीजेपी 2 सीटों पर और अन्य 7 पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 15 और एआईएनआरसी 4 सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 78, एआईडीएमके 102, बीजेपी एक और अन्य एक सीट पर आगे।
– असम में बीजेपी 54, काग्रेस 19, एआईयूडीएफ 12 और अन्य 2 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 164 सीटों पर, वाम मोर्चा 72, बीजेपी 8 और अन्य 3 सीट पर आगे।
– जयललिता ने पार किया 100 का आंकड़ा।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को मिला बहुमत, ममता 151 सीटों पर आगे।
– तमिलनाडु में खुला बीजेपी का खाता। बीजेपी पहली बार एक सीट पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 14 और एआईएनआरसी 5 सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 78, एआईडीएमके 96 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 50, काग्रेस 21, एआईयूडीएफ 12 और अन्य 3 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 146 सीटों पर, वाम मोर्चा 75, बीजेपी 4 और अन्य 3 सीट पर आगे।
– केरल में कांग्रेस 50, एलडीएफ 78 और बीजेपी 2 सीटों पर और अन्य 8 पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 13 और एआईएनआरसी 5 सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 77, एआईडीएमके 90 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 49, काग्रेस 24, एआईयूडीएफ 9 और अन्य 3 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 135 सीटों पर, वाम मोर्चा 66, बीजेपी 4 और अन्य 3 सीट पर आगे।
– केरल में तिरुवनंतपुरम सीट पर बीजेपी के श्रीसंत काफी पीछे।
– पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष खड़गपुर सदर सीट पर आगे।
– केरल में कांग्रेस 51, एलडीएफ 76 और बीजेपी 3 सीटों पर और अन्य 8 पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 8, एडीएमके 2 और एआईएनआरसी 3 सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 63, एआईडीएमके 81 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 38, काग्रेस 21, एआईयूडीएफ 8 और अन्य 3 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 115 सीटों पर, वाम मोर्चा 58, बीजेपी 4 और अन्य 3 सीट पर आगे।
– केरल के सीएम ओमन चांडी पुथुपल्ली सीट पर 2019 वोटों से आगे।

Back to top button