जाने कौन है किसान नेता सरवन सिंह पंधेर?,जिस पर लगा किसानों को उकसाने का आरोप

गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को किसान परेड के दौरान हुई हिंसा में शामिल किसान नेताओं का नाम एक-एक कर अब सामने आने लगा है. इन्हीं किसान नेताओं में से एक है सरवन सिंह पंढेर. कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी किसान नेता सरवन सिंह पंढेर पर किसानों को उकसाने का आरोप लगाया है. हालांकि, पढेर ने दिल्ली में मंगलवार को हुई भारी हिंसा को लेकर माफी मांग ली है. इस बीच दिल्ली पुलिस की तरफ से हिंसा भड़काने वाले नेताओं को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

आइये बताते हैं कि कौन है किसान नेता सरवन सिंह पंधेर? पंजाब में माझा इलाक़े के किसान संगठन किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी का वह महासचिव है. 2007 में किसान संघर्ष कमेटी से अलग होकर सतनाम सिंह पन्नू ने किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी का गठन किया था. 13 साल पुराने इस संगठन का बेस अमृतसर है. सात आठ ज़िलों के किसान और खेतिहर मज़दूर इस संगठन से जुड़े हैं. सरवन सिंह पंधेर इस संगठन का चेहरा है.

इस संगठन के नेता ज़िद्दी प्रवृति के हैं. आंदोलन की शुरुआत से ही बाक़ी किसान संगठनों से अलग अजेंडा पर चलते हैं. अलग चलने की कोशिश में रहते हैं..

इस संगठन का अलग चलने का ट्रैक रेकर्ड है.

कृषि क़ानूनों को लेकर मंत्रालय की किसान संगठनों के साथ मीटिंग में जाने से इनकार किया.

किसान संगठनों के साथ चंडीगढ़ में CM अमरिंदर सिंह से मुलाक़ात का वहिष्कार किया.

पंजाब में रेल रोको आंदोलन ख़त्म होने के बावजूद जालंधर-अमृतसर रेल रूट बहाल ना करना.

26 नवंबर को एक साथ दिल्ली कूच करने की बजाए अलग अलग तारीख़ पर जत्थों की शक्ल में जाने का फ़ैसला लिया.

संयुक्त किसान मोर्चा के ट्रैक्टर मार्च रूट से अलग दिल्ली के रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड का निर्णय.

Back to top button