कश्मीर में आतंकी हमला, एक आतंकी ढेर, दो अभी बाकी

encounter_144453096048_650x425_101115080314-300x196श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शनिवार शाम को शुरु हुई मुठभेड़ फ‌िलहाल जारी है। यहां जंगल में छिपे तीन आतंकियों में एक के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो की तलाश जारी है।

सेना को शनिवार दोपहर बाद पता चला कि हंदवाड़ा के वुडरवाला इलाके में पांच से छह घुसपैठियों का एक दल देखा गया है। उसी समय 21 और छह आरआर के जवानों ने वुडरवाला जंगल में तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे सुरक्षाबलों ने आतंकियों को देखकर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया, लेकिन दस मिनट बाद गोलीबारी थम गई और आतंकी जंगल के अंदरूनी हिस्से में भाग गए।

फिलहाल, सेना ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया है। सूत्रों ने बताया कि ये वही आतंकी हैं, जो पांच दिन पहले हफरुदा के जंगल में सेना के जवानों के साथ मुठभेड़ के दौरान बच निकले थे। इस मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए थे।

 

 

Back to top button