RPSC का डैशबोर्ड APP- योग्यता के मुताबिक मोबाइल पर दिखेगी भर्ती, जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

phpThumb_generated_thumbnail (2)एजेन्सी/कार्यालयों के चक्कर काटने से निजात मिले और गलतियों को सुधारने का मौका मिले तो कितना सुकून का अनुभव हो। ऐसा ही कुछ सुकून अब आरपीएससी अभ्यर्थियों को देने जा रहा है। आरपीएससी जल्द ही अपना एक एप्लिकेशन डैशबोर्ड लॉन्च करने जा रहा है, जिस पर न केवल शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सरकारी एजेंसियों की भर्ती सूची खुलेगी, बल्कि प्रवेश प्रत्र में हुई गड़बड़ियों को भी परीक्षा से पहले सुधारने का मौका मिलेगा।

 
राजस्थान आईटी डे के दौरान आरपीएससी के संयुक्त निदेशक अखिलेश मित्तल ने बताया कि यह एप इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। 
 
क्या होंगे फायदे?
– परीक्षा के पिछले नतीजे और नई भर्तियों की जानकारी मिलेगी।
– बार-बार नहीं भरना पड़ेगा फॉर्म।
– प्रवेश पत्र में सुधारी जा सकेगी गलती।
– ऑनलाइन होगा सत्यापन
– आरपीएससी अधिकारियों से कर सकेंगे लाइव चैट
Back to top button