तीन दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंचे जापान के शेयर

जापानी शेयर 20 नवंबर को 1990 के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। मजबूत कमाई आंकड़ों और ऑफशोर मांग के चलते शेयरों में लगातार तीन सप्ताह तेजी देखी गई। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान का Nikkei आखिरकार सितंबर के पीक को तोड़ने के बाद स्थिर स्थिति में आ गया और इस महीने में अब तक 8.8 प्रतिशत ऊपर है। इसके अलावा Topix यानी Tokyo Stock Price Index भी पीछे नहीं है। 20 नवंबर को वित्तीय शेयरों में बढ़त हुई। वहीं ऑटो मेकर्स को कमजोर येन और उच्च निर्यात से फायदा हो रहा है।

जापान के बाहर की बात करें तो एशिया-प्रशांत शेयरों में MSCI का सबसे बड़ा सूचकांक 0.1 प्रतिशत बढ़ा, जो पिछले सप्ताह 2.8 प्रतिशत चढ़कर दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ब्लैक फ्राइडे की बिक्री इस सप्ताह उपभोक्ता-संचालित अमेरिकी अर्थव्यवस्था की नब्ज को जांचेगी। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक फ्यूचर्स में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई। अमेरिका में 10 वर्षीय बॉन्ड की यील्ड 4.45 प्रतिशत पर आ गई है। पिछले सप्ताह इसमें 19 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट आई। जहां तक अमेरिकी डॉलर की बात है तो डॉलर की कीमत पिछले सप्ताह लगभग 2 प्रतिशत नीचे आई।​
 

Back to top button