इंदौर टेस्ट: अश्विन ने की दुनिया के सबसे बड़े गेंदबाज की बराबरी

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन उन्होंने एक नए कीर्तिमान को छुआ.

33 साल के अश्विन ने इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को बांग्लादेश के नए टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक (37 रन) को बोल्ड किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत की धरती पर अपने 250 विकेट पूरे कर लिये.

अपनी घरेलू धरती पर सबसे कम टेस्ट खेलकर 250 विकेट पूरे करने की बात करें, तो उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

मुरलीधरन ने अपनी घरेलू धरती पर 42 टेस्ट खेलकर 250 विकेट पूरे किए थे.

अश्विन ने भी इतने ही टेस्ट में अपने ढाई सौ विकेट पूरे किए. उल्लेखनीय है कि मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (800) झटके हैं.

अश्विन ने भी इतने ही टेस्ट में अपने ढाई सौ विकेट पूरे किए. उल्लेखनीय है कि मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (800) झटके हैं.

घरेलू धरती पर सबसे कम टेस्ट में 250 विकेट

42 टेस्ट: आर अश्विन

42 टेस्ट: मुथैया मुरलीधरन

43 टेस्ट: अनिल कुंबले

44 टेस्ट: रंगना हेराथ

49 टेस्ट: डेल स्टेन

51 टेस्ट: हरभजन सिंह

Back to top button