यूपी चुनाव: ‘सांप’ पार्टी की स्टार प्रचारक बनी सनीं लियोनी और पूनम पांडेय

यूपी विधानसभा चुनाव में हर सियासी दल वोटरों को लुभाने के लिए अजब-गजब तरीका अपना रही हैं. इस कड़ी में वाराणसी में सोशल मीडि‍या पर बनी ‘सांप’ पार्टी भी इन दिनों काफी चर्चा में है. पार्टी ने बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी और पूनम पांडेय को स्टार प्रचारक बनाया है.
इस पार्टी के संस्थापक बृजेश पाठक ने न्यूज18 हिन्दी से खास बातचीत में बताया, हमारा मकसद हेल्दी जोक के साथ लोगों को जगाना है कि भ्रम में न आएं और वोट जरूर डालें. इन दिनों जनसभाओं में डांसरों का खूब क्रेज है, इसीलिए सनी लियोनी और पूनम पांडेय को स्टार प्रचारक बनाया गया है.
सांप पार्टी का एजेंडा

***सपोला- 15 साल तक के बच्चे.
***विषधर- 16 से 35 साल के युवा.
***नागिन- महिला मोर्चा.
***नागराज- 36 से 65 साल
***दोमुहा- प्रवक्ता
***दोड़हा- सेवा समिति.
***अजगर- 65 से ऊपर मार्ग दर्शक मंडल.
सांप पार्टी का घोषणापत्र
***महिलाओं की सुरक्षा के लिए फ्री असलहा.
***जनता के लिए कोई बजट नहीं है.
***’बस लूटो खाओ और ऐश करो’
***बेरोजगारों के लिए केवल आश्वासन का आह्वान.
यूपी में सात चरणों में वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के अखिलेश धड़े के बीच गठबंधन के बावजूद बहुकोणीय मुकाबला है.
केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से बीजेपी को दिल्ली और बिहार में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वैसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
मुख्यमंत्री चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेला है. इसका कितना फायदा उसे इन चुनावों में मिलेगा वह 11 मार्च को सामने आ ही जाएगा.

Back to top button