सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स देने पर केंद्र से जवाब तलब किया
नई दिल्ली. जेईई में अब तक के सबसे ज्यादा 18 ग्रेस मार्क्स देने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने इस पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय और आईआईटी मद्रास को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। हालांकि, बेंच ने काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी।
आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठे सभी स्टूडेंट्स को कुछ गलत सवालों के बदले ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। तमिलनाडु के एक छात्र ने याचिका में कहा कि उन छात्रों को भी ग्रेस अंक दिए हैं,
ये भी पढ़े: इंडिगो ने किया साफ, मुनाफे का सौदा होगा तभी लगाएंगे एअर इंडिया के लिए बोली
जिन्होंने उन सवालों को हल करने की कोशिश ही नहीं की। छात्र के मुताबिक ग्रेस मार्क्स से मैरिट लिस्ट प्रभावित हुई। बहुत छात्रों को फर्क पड़ा है। इसलिए दोबारा मैरिट लिस्ट तैयार की जाए।