जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर…
कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है और इसी कड़ी में सोमवार को भी राज्य के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ अल सुबह से चल रही थी और अब तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार शोपियां के मूलु चित्रगाम में सुरक्षाबलों ने चेक पोस्ट लगाया था। देर रात इस चेकपोस्ट को तोड़ते हुए एक गांड़ी निकल गई। इसके बाद इसमें सवार दो आतंकी बाहर आए और फायरिंग कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिए और घंटों चली मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के जेनपोरा, शोपियां में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद इलाके में भड़की हिंसा में तीन लोग जख्मी हो गए थे। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन से जेनपोरा समेत शोपियां के सभी संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया था। आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था।
लापता हुआ एयरफोर्स का AN-32 विमान, दोपहर 1 बजे के बाद कोई संपर्क नहीं
सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए इस साल अब तक 101 आतंकियों को मार गिराया है। वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 80 के करीब था। इस साल हर माह औसतन पांच आतंकी मारे गए हैं।