विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ महान बने कप्तान कोहली, अब तोड़ेंगे पोंटिंग का गुरूर
केदार जाधव (81*) और एमएस धोनी (59*) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने शनिवार को पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, विराट कोहली ने इस जीत के साथ एक नया कीर्तिमान भी अपने नाम किया।
रन मशीन कोहली ने बतौर कप्तान पूर्व महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है। हैदराबाद वनडे में शनिवार को विराट की कप्तानी में भारत को 48वीं वन-डे जीत मिली। इसके साथ ही कोहली ने विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने नेतृत्व में 47 मुकाबले जिताए थे।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिचर्ड्स को 70-80 के दशक के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में गिना जाता है। वो अपने उग्र खेल के लिए जाने जाते थे। हालांकि मौजूदा दौर में वह विराट कोहली के जुनून और जज्बे के कायल हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में शनिवार को टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम निर्धारित 50 ओवरों में महज 236/7 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव के बीच बनी 141 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की।
रिकी पोंटिंग सबसे आगे
विराट कोहली के अगले निशाने पर रिकी पोंटिंग और क्लाइव लॉयड होंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 51 जीत के साथ वनडे क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तान हैं। वहीं, विंडीज के क्लाइव लॉयड ने वनडे क्रिकेट में 50 मुकाबले बतौर कप्तान जीते हैं। विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।