लॉन्चिंग से पहले हीलीक हुआ Oppo F11 Pro के फीचर्स, 20 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo 5 मार्च को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo F11 Pro लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने भी फोन के कई फीचर्स के बारे में जानकारी दी है, वहीं कुछ फीचर्स लीक भी हुए हैं। बता दें कि ओप्पो एफ11 प्रो की लॉन्चिंग 5 मार्च को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में होगी। इस फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा।
Oppo F11 Pro की स्पेसिफिकेशन
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 9.0 आधारित कलर ओएस 6 स्किन मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले में नॉच नहीं मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।
OPPO F11 Pro के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा होगा जो 16 मेगापिक्सल का होगा।
इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, वहीं इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि फोन 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। साथ ही कहा जा रहा है कि इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो पी70 प्रोसेसर मिलेगा। फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 25 हजार रुपये के करीब होगी।