राफेल पर पलटे पवार, बोले- मैंने मोदी का समर्थन कभी नहीं किया, राफेल डील की निष्पक्ष जांच हो
एनसीपी प्रमुख और यूपीए सरकार में कृषि मंत्री रह चुके शरद पवार ने राफेल डील में भी गड़बड़ी की जांच की मांग की है।
इससे पहले पवार ने मराठी में दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी का बचाव करते हुए कहा था कि मोदी की नियत पर लोगों को कोई संदेह नहीं है।
उन्होंने ये भी कहा था कि राफेल विमान को लेकर तकनीकी जानकारी किसी से साझा करने की जरूरत मैं (पवार) नहीं समझता।
चिदंबरम के सवालों में फंसे जेटली, बोले- अगर सस्ती राफेल खरीदे हो तो 126 के बजाय 36 क्यों कर दिया
मगर अब शरद पवार ने अपने पर बयान से यूटर्न ले लिया और राफेल डील में हुई गड़बड़ी पर जांच करवाने की बात कही है। साथ उन्होंने ये भी साफ़ किया है कि उन्होंने कभी भी प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन नहीं किया है।
गौरतलब हो कि शरद पवार के राफेल पर दिए राफेल बयान पर उनकी अपनी ही पार्टी में मतभेद हो गया। जिसके चलते उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सह-संस्थापक तारिक अनवर ने अपनी संसदीय पद से इस्तीफा दिया साथ ही पार्टी भी छोड़ दी थी।
शिवसेना बोली- बोफोर्स का बाप है ‘राफेल’ इस घोटाले के खिलाफ बोलने वाले राहुल गांधी का देश में मान बढ़ा है
मगर अब यूटर्न के बाद पवार कोशिश करेंगें की उसने नाराज़ हुए लोग पार्टी में लौटे और जिससे वो आने वाले लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सके।
मैंने कभी नहीं किया मोदी का समर्थन, राफेल डील की हो जांच: शरद पवार @PawarSpeaks @NCPspeaks @supriya_sule @INCIndia @BJP4India pic.twitter.com/Y7orP1vXwV
— News24 (@news24tvchannel) October 1, 2018
The post राफेल पर पलटे पवार, बोले- मैंने मोदी का समर्थन कभी नहीं किया, राफेल डील की निष्पक्ष जांच हो appeared first on Bolta UP.