“बिहार में फिर से बनेगी NDA की सरकार”, उपेंद्र कुशवाहा का दावा- जनता पीएम मोदी और सीएम नीतीश के साथ

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दावा किया कि बिहार में फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी।

जनता PM मोदी एवं नीतीश कुमार के साथ- Upendra Kushwaha
उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजग पूरी तरह एकजुट है और विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी। उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ है।

कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बिहार में पिछले दिनों आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि पर कहा कि प्रशासन इन घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है। कुशवाहा ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के सवाल पर कहा कि यह चुनाव आयोग का दायित्व है। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि फर्जी मतदाता का नाम कट जाये, लेकिन एक भी सही वोटर का नाम नहीं कटे। यह भी चुनाव आयोग को सुनिश्चित करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button