देश के नए विदेश मंत्री एस जयशंकर से जब ट्विटर पर महिला ने मांगी मदद तो दिया ऐसा जवाब, जिसे सुनकर पूरे देश में…
देश के नए विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही एक्टिव हो गए हैं और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं. दरअसल, महिला ने ट्विटर के जरिए मदद की गुहार लगाई तो विदेश मंत्री ने तुरंत मदद का आश्वासन दिया. बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती थीं और मदद की गुहार लगाने पर तुरंत आश्वासन देते हुए सहायता करती थीं.
एस जयशंकर के कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को रिंकी नाम की एक महिला ने विदेश मंत्री को टैग करते ट्वीट किया और मदद की गुहार लगाई. जिसमें उसने लिखा, मेरी बेटी दो साल की है. मैं उसको वापस पाने के लिए 6 महीने से संघर्ष कर रही हूं. वह अमेरिका में है और मैं भारत में हूं, मेरी मदद करें. मैं आपके जवाब का इंतजार कर रही हूं.
Our Ambassador @harshvshringla is on the job. Please share with him all the details @IndianEmbassyUS https://t.co/a55jI6XHiY
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 1, 2019
12 हजार फीट की ऊंचाई पर राजनाथ सिंह कल सियाचिन में लेगें सुरक्षा का जायजा