त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 30 ब्लॉक में पहले चरण का मतदान शुरू, पढ़े पूरी खबर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (हरिद्वार को छोड़) के लिए पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया। इसके तहत 30 ब्लॉक में 21983 पदों के लिए 2464 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन ब्लाकों के 2686 मतदान केंद्रों में बनाए गए 3315 पोलिंग बूथों में पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है। विभिन्न बूथों पर उम्मीदवारों के समर्थकों की ओर से मतदान केंद्र के बाहर अपने बस्ते लगाए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक गुरुवार से ही क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं। उधर, प्रथम चरण वाले विकासखंडों में ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य पदों पर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों ने शुक्रवार को पूरी ताकत झोंके रखी। दूसरी तरफ, शासन ने पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों पांच, 11 व 16 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन हरिद्वार व शहरी क्षेत्रों को छोड़ शेष राज्य में अवकाश घोषित किया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार शनिवार को मतदान संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को सभी पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां देर शाम तक पहुंच गई थीं। शनिवार को 30 ब्लॉकों की 2464 ग्राम पंचायतों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। देर रात तक ब्लाक मुख्यालयों में बनाए गए स्ट्रॉग रूम में मतपेटियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा।
नाम नहीं निशान से पहचानना होगा प्रत्याशी
पंचायत चुनाव में मतदाताओं को नाम नहीं निशान से पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देना होगा। बैलेट पेपर में प्रत्याशी का नाम नहीं होगा। जिला पंचस्थानि अधिकारी सुशील जोशी ने बताया कि बैलेट पेपर में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद, ग्राम प्रधान के लिए हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी बैलेट पेपर होगा। उन्होंने बताया कि बूथ पर तैनात कर्मी मतदान को अलग-अलग रंगों के पर्चे देगा। इसमें उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न छपे होंगे। चुनाव चिह्न पर मुहर लगानी होगी। नाम किसी भी पेपर में नहीं होगा।