चोटी कटने का मामला ड्रामा, महिला बोली- मुझे ब्वायकट पसंद है, इसलिए काटे

जैतो/अमृतसर. रविवार को गांव रामेआना में महिला के बाल काटने का मामला फर्जी साबित हुआ। देर शाम पीड़िता को परिवार वाले और गांव के ही युवा नेता धर्मजीत रामेआना बरगाड़ी में चलाए जा रहे मानसिक रोगियों के इलाज केन्द्र में लाए। डाॅ. चन्नन वांदर ने पीड़िता को भरोसे में लेकर बातचीत की। इसके बाद वह मान गई कि उसने अपने बाल खुद ब्लेड से काटे थे। उसने बताया कि वह बचपन में ब्वॉय कट थी तथा अब भी वह उसी स्टाइल में रहना चाहती थी। उधर, जैतो पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी तफ्तीश में सामने आया था कि महिला की हरकतें ही मानसिक रोगियों वाली है। चार मामले सामने आए…
चोटी कटने का मामला ड्रामा, महिला बोली- मुझे ब्वायकट पसंद है, इसलिए काटे
 
– गिद्दड़बाहा में शनिवार रात वार्ड नं. 11 में जशनदीप (12) और उसकी मां जसविंदर कौर के बाल भी संदिग्ध हालात में कटे मिले। परिवार घर के आंगन में सो रहा था।
– मां जसविन्द्र कौर का कहना है कि उसने बेटी पास एक परछाईं देखी थीं।
– उधर, भुच्चो मंडी के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले सतीश चंद्र के साढ़े 3 साल के बेटे कृष्णा और गांव लहरा बेगा के नौजवान (22) देव के भी बाल संदिग्ध हालातों में कटे मिले। तर्कशील सोसाइटी ने लोगों को इन अफवाहों पर ध्यान देने को कहा है।

ये भी पढ़े: अभी अभी: केरल के पूर्व सीएम ने पीएम मोदी पर लगाया ये बड़ा आरोप, पूरे देश में मचा हाहाकार

8वीं के छात्र के बाल काटे
– गांवनागरा में 8वीं के छात्र के बाल काटने की घटना सामने आने पर थाना सदर सुनाम की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सामने आया कि लड़के ने खुद ही अपने बाल काटकर झूठी अफवाह फैलाई थी।
– थाना सदर सुनाम के एसएचओ सुखदीप सिंह ने बताया कि जशनदीप सिंह ने सोमवार सुबह अफवाह फैला दी कि रविवार रात किसी ने उसके बाल काट दिए हैं। लेकिन जांच में सामने आया कि वह पिछले तीन-चार साल से अपने बाल कटवाना चाहता था लेकिन घर वाले बाल काटने को राजी नहीं थे। जिस कारण उसने खुद ही बाल काटकर अफवाह फैला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button