यूपी: चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी 7.5 करोड़ की नई करेंसी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाने क्षेत्र में शनिवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान दो लग्जरी गाड़ियों से 7.5 करोड़ रुपये कैश बरामद किए। खबरों की माने तो ये पैसे पौंटी चड्ढ़ा ग्रुप के हैं।  चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी 7.5 करोड़

– 7.5 करोड़ रुपये का पूरा कैश नई करेंसी में बरामद की गई है। – सभी नोट 500 के हैं – नोटों के बंडल को गत्तों में रखा गया था – पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है – पुलिस ने मामले में कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है – ये तीनों पोंटी चड्डा ग्रुप के कर्मचारी है  

यह भी पढ़े: सीएम योगी ने किया ऐसा काम की हिल गयी सभी पार्टिया…

पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया है – मौके पर आईटी विभाग की टीम भी मौजूद है – टीम ये पता लगाने में जुटी है कि ये करोड़ों रुपये लखनऊ में कहां से आए और कहां ले जाए जा रहे थे

Back to top button