Video: कंडोम का अब तक का सबसे खतरनाक विज्ञापन, देखें विडियो

एक विज्ञापन बनाने में बहुत ही मेहनत और क्रिएटिविटी लगी होती है | इसे ऐसे तैयार किया जाता है जिसे आम लोग मनोविज्ञान से जोड़कर ऐसे देखें कि खुद को वो उस उत्पाद के विज्ञापन से जोड़ सकें | होता क्या है कि लोगों ने आजकल विज्ञापन के नाम पर बहुत ही अश्लीलता फैलाई हुई है | ये विज्ञापन इतने अश्लील होते हैं कि आप किसी के साथ बैठकर देखो तो शर्म आये | ऐसे में अगर बात करें कंडोम के विज्ञापन की तो दिमाग में सनी लियोन आती है |
इस छवि को मिटाने के लिए कि ऐसे विज्ञापन बिना अश्लीलता के नही बन सकते है, हम आपके लिए लेकर आये हैं एक कंडोम का विज्ञापन जिससे कि विज्ञापन निर्माताओं को सीखना चाहिए कि बिना दो लोगों को चिपकते हुए दिखाए भी एक शानदार एड तैयार किया जा सकता है। इस विज्ञापन को देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे और इसकी क्रिएटिविटी की दाद देंगे। पूरा एड साफ़-सुथरा है और आप इसे किसी के भी साथ बैठ कर देख सकते हैं। वीडियो के साथ सबटाईटल दिए गए हैं जिससे आपको इसे समझने में परेशानी नहीं होगी।