ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच किसका देगी साथ, गेंदबाज या बल्‍लेबाज जानें कौन करेगा राज

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच मैनचेस्‍टर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम अभी 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है। टीम को अगर सीरीज में जिंदा रहना है तो हर हाल में चौथा टेस्‍ट जीतना होगा। इस मैदान पर भारतीय टीम कभी भी टेस्‍ट नहीं जीती है, ऐसे में शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है। आइए जानते हैं कि ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड की पिच कैसी रहने वाली है। साथ ही मौसम का मैच पर क्‍या असर पड़ेगा।

भारतीय टीम चौथा टेस्‍ट जीतेगी या नहीं यह ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर निर्भर करता है। ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच अपनी उछाल और सीम मूवमेंट के कारण तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआत में मददगार साबित होती है। जैसे-जैसे पिच पुरानी होगी स्पिनर्स का रोल बढ़ जाएगा। शोएब बशीर जैसे स्पिनरों को तीसरे दिन तक टर्न मिल सकता है। 2021 के टेस्ट में ऐसा देखने को मिला था।

इस ग्राउंड पर अमूमन टॉस जीतने वाली टीम बल्‍लेबाजी चुनती है। शुरुआत में बैटर्स को भी पिच से हेल्‍प मिलती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 84 में से 36 टेस्ट जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 330 रहा है। भारतीय तेज गेंदबाजों को शुरुआती दिनों में कंडीशन का भरपूर फायदा उठाना होगा। इस मैदान पर चौथी पारी में चेज करना जरा भी आसान नहीं रहने वाला है।

मैनचेस्टर में भारत का टेस्‍ट प्रदर्शन
जुलाई 1936, ड्रॉ
जुलाई 1946, ड्रॉ
जुलाई 1952, हार
जुलाई 1959, हार
अगस्त 1971, ड्रॉ
जून 1974, हार
जून 1982, ड्रॉ
अगस्त 1990, ड्रॉ
अगस्त 2014, हार

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैनचेस्‍टर में 23 जुलाई को बादल छाए रहेंगे। टेस्‍ट मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश की 20% संभावना है। तापमान 18-22°C के बीच रहेगा और आर्द्रता 65% रहेगी। ये परिस्थितियां बुमराह और क्रिस वोक्स जैसे स्विंग गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं। बारिश से मैच में ज्‍यादा खलल देखने को नहीं मिलेगा। क्रिकेट प्रेमी पूरे 5 दिन मैच का आनंद ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button