ईश्वर से मांगी सरकारी नौकरी, भगवान ने पूछा- कहां है चढ़ावा? जवाब में कही ऐसी बात, नहीं रोक पाएंगे हंसी!

हमारे हिंदू धर्म में लोगों को भगवान से मांगने की बहुत गहरी चाह होती है. लोग तो समय समय पर कई अजीब चीजों की मांग कर डालते हैं. ऐसे मौंकों पर कई तरह के मजाकिया हालात भी बन जाते हैं. कई बार बच्चे भी भगवान से कुछ अजीब सा मांगते दिखते हैं. पर एक शख्स ने तो हद ही कर डाली. उसने भगवान से सरकारी नौकरी की मांगने पर एक फनी वीडियो बनाते हुए. भगवान और उसकी मजेदार बातचीत दिखा दी. जब भगवान ने उससे कहा कि तुमने खाली हाथ क्यों आए हो… तो इस पर उसने गीता का ज्ञान ही दे दिया.
भगवान से बातचीत?
आमतौर पर भगवान से बातचीत केवल फिल्मों और कहानियों में ही देखी सुनी जाती है. पर सोशल मीडिया में इस तरह की बातचीत देखने सुनने को नहीं मिलती है. लोग ऐसे जटिल और विवाद वाले विषय को नहीं छूते हैं. पर इस शख्स ने तो मासूम भक्त की तरह उसके और भगवान के बीच का संवाद पर ही फनी वीडियो बना दिया.
प्रार्थना के दौरान
वीडियो में एक शख्स भगवान से प्रार्थना करता है, “हे भगवान इस महीने मेरी सरकारी नौकरी लगवा देना!” इस पर ऊपर से भगवान की आवाज आती है, “तुम खाली हाथ क्यों आए हो? मेरे लिए सेब, केला, नारियल नहीं लाए क्या?” इस पर शख्स ने जवाब दिया,”आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो!”
कहना क्या चाहता था?
आमतौर पर इस तरह की हिदायत साधारण लोगों को ज्ञानी और संत लोग देते हैं. गीता में यह बात भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कही थी. लेकिन आज के समय में कई लोग इसके अर्थ का अनर्थ कर देते हैं. ऐसा लगता है कि वीडियो के बहाने शख्स ने इसी पर कटाक्ष करने की कोशिश की है. और कई लोगों की छोटी सोच का दिखाने का प्रयास किया है.
लोगों ने जताया ऐतराज़
वीडियो को इंस्टाग्राम पर दिव्या ने अपने अकाउंट @ officialdivya618 से शेयर किया है. इसे अब तक 13 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है तो कुछ लोगों ने भगवान के नाम पर मजाक बनाने पर भी ऐतराज जताया है. यह बहस का विषय है.