अगर आप मंगलवार को आगरा आ रहे हैं तो आपके लिए खुशखबर है। आज ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी सहित यहां स्थित सभी एतिहासिक स्मारकों में पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश मिलेगा। इसका लाभ देशी-विदेशी सभी पर्यटक उठा सकेंगे।
दरअसल, मंगलवार (19 नवंबर) से विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत हो रही है। पहले दिन ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारकों में पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क किया गया है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षेण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि मंगलवार को देशी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटक भी बिना प्रवेश टिकट लिए स्मारकों में प्रवेश कर सकेंगे।
आगरा में एक नहीं बल्कि तीन-तीन विश्वदाय स्मारक हैं। ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी। मंगलवार से अगले सात दिन स्मारकों के बारे में जागरूक करने के लिए एएसआई की ओर से अभियान भी चलेगा।
एएसआई द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह का आज (मंगलवार) सिकंदरा स्थित अकबर टूम में शुभारंभ होगा। इस दौरान चित्रकला और छायाचित्र प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विश्व धरोहर सप्ताह 25 नवंबर तक चलेगा।