अमरनाथ यात्रा मार्ग खुला तो बालटाल में श्रद्धालुओं की लग गई तीन किमी लंबी कतार

बारिश से क्षतिग्रस्त अमरनाथ यात्रा मार्ग को ठीक किए जाने के बाद शुक्रवार को यात्रा फिर शुरू हुई, जिसमें बालटाल और पहलगाम से करीब 15 हजार श्रद्धालु पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए। बालटाल में सुबह से ही तीन किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी।
बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुए यात्रा मार्ग को बीआरओ द्वारा दुरुस्त करने के बाद शुक्रवार को यात्रा बहाल हुई तो बालटाल और पहलगाम दोनों यात्रा मार्गों से करीब 15 हजार श्रद्धालु अमरनाथ गुफा की ओर बढ़े। बालटाल में तो तड़के चार बजे से ही तीन किलोमीटर लंबी लाइन लग गई थी। बाबा बर्फानी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु पवित्र गुफा की तरफ बढ़ रहे थे। सेना के जवान सुरक्षित उन्हें आगे बढ़ा रहे थे।
एक अधिकारी ने बताया कि पहलगाम और बालटाल दोनों बेस कैंप से करीब 15 हजार श्रद्धालु पवित्र गुफा की तरफ रवाना हुए। इस दौरान बेस कैंप में लंगर लगाए सेवादार श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे। यात्रा मार्ग में जगह-जगह तैनात सेना के जवान श्रद्धालुओें को सुरक्षित चलने की सलाह देते रहे। बता दें कि 15 और 16 जुलाई को लगातार हुई बारिश के चलते पवित्र गुफा की ओर जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था।
यात्रा मार्ग के टूट जाने व मलबा बहने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से एहतियातन तीर्थ यात्रियों को पहलगाम और बालटाल बेस कैंप में रोक दिया गया। 17 जुलाई को मौसम सही होने पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने युद्ध स्तर पर यात्रा मार्ग के मरम्मत का काम शुरू किया। कड़ी मेहनत के बाद देर रात तक मार्ग को दुरुस्त कर लिया गया।