अभिनंदन की हुई स्वदेश वापसी तो भारत ने फिर शुरू की समझौता एक्सप्रेस सेवा

भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच इसकी सेवा को रद्द कर दिया गया था। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हर दो हफ्ते बाद चलने वाली यह ट्रेन दिल्ली से पाकिस्तान के लिए रविवार को रवाना होगी।अभिनंदन की हुई स्वदेश वापसी तो भारत ने फिर शुरू की समझौता एक्सप्रेस सेवा

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से यात्रियों की संख्या में भारी कमी आ गई थी जिसके कारण इस रूट पर चलने वाली ट्रेन की सेवा को रोक दिया गया था। भारत की तरफ से यह ट्रेन दिल्ली से अटारी तक चलती है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से यह वाघा से लाहौर के बीच चलती है।

ट्रेन की सेवा शुरू करने का यह कदम ऐसे समय पर लिया गया है जब दो दिन पहले वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने दो दिनों तक हिरासत में रखने के बाद लौटा दिया है। पाकिस्तान के एफ-16 को मारते हुए अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पहुंच गए थे। वह वाघा-अटारी सीमा के जरिए स्वदेश वापस आए हैं। 

विंग कमांडर की रिहाई को दो परमाणु-सशस्त्र देशों के बीच युद्ध विराम के पहले संकेतों के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि भारत से पहली ट्रेन 3 मार्च को रवा होगी। सोमवार को पाकिस्तान की तरफ से ट्रेन वापसी के लिए लाहौर से रवाना होगी।

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद से पाकिस्तान ने अपनी सभी सेवाओं को बंद कर दिया था। वहीं भारत ने 28 फरवरी को समझौता एक्सप्रेस के परिचालन पर रोक लगा दी थी।

Back to top button