अब तक AN-32 का नहीं मिला कोई सुराग, सर्च ऑपरेशन में जुटा अत्याधुनिक सेंसरों से लैस P8I
भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्टर विमान एएन-32 की तलाश जारी है. 3 जून को दोपहर 1 बजे लापता हुए इस विमान का पता लगाने के लिए भारतीय सेना पूरी ताकत झोंक दी है. इसमें नौसेना की भी मदद ली जा रही है. तमिलनाडु के अराकोनम में तैनात INS राजाली पर पी8आई विमान को तैनात किया गया है. ये विमान अत्याधुनिक सेंसरों से लैस होता है और समुद्र में लंबी दूरी तक टोह लेने में सक्षम है.
पी8आई अपने विशेष रडार और सेंसर से एएन-32 को खोजने का काम करेगा.बता दें कि एएन-32 सोमवार को असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरा था. विमान जोरहाट से दिन में 12.25 पर उड़ा था, आखिरी बार उससे दोपहर 1 बजे संपर्क हुआ था.
विमान का आखिरी लोकेशन अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में चीन सीमा के करीब मिला था. इसके बाद से ही उससे संपर्क नहीं हो पाया. विमान में 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री सवार थे. विमान को खोजने के लिए कई विमानों को लगाया गया है.