ZOMATO ने कर्मचारियों को दी राहत, संतान के लिए मिलेगी 26 सप्ताह की छुट्टी

ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप जोमाटो अपने उन कर्मचारियों को 26 हफ्ते का अवकाश देगा, जो भविष्य में माता-पिता बनने वाले हैं। इसका फायदा ऐसे कर्मचारियों को भी मिलेगा, जो पिछले छह माह में माता-पिता बने है।

कंपनी देगी एक हजार डॉलर

ऐसे कर्मचारियों को कंपनी अपनी तरफ से एक हजार डॉलर (69, 262 रुपये) की राशि भी अपनी तरफ से देगी। कंपनी के संस्थापक और सीईओ दीपेंदर गोयल ने यह घोषणा एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए की है। जोमाटो विश्व के 13 देशों में कार्यरत है। 

इन कर्मचारियों को भी मिलेगा फायदा

कंपनी की इस नई नीति का फायदा ऐसे कर्मचारियों को भी मिलेगा, जो सरोगेसी, गोद लेकर और समलैंगिक हैं। गोयल ने कहा है कि जिन देशों में सरकार ने इसको लेकर के कोई पॉलिसी बना रखी है और वो ज्यादा छुट्टी दे रहीं हैं, तो फिर उसको लागू किया जाएगा। 

कई देशों में लागू हुई नीति

गोयल ने कहा कि विश्व के कई देशों में यह नीति लागू हो गई है। हालांकि पहले इसका लाभ केवल महिलाओं को मिलता था, लेकिन अब इसमें पुरुषों को भी शामिल किया जाना चाहिए। ऐसे इसलिए क्योंकि बच्चे की शुरुआती दिनों में देखभाल के लिए दोनों की जरूरत पड़ती है। 
Back to top button