सिर्फ 4,299 रुपये में आपको मिल सकता है Vivo V11 Pro

वीवो का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन वीवो वी11 प्रो अब एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। एयरटेल स्टोर पर वीवो वीवो11 प्रो को 4,299 रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीदा जा सकता है। इशके बाद 12 महीने तक 2,349 रुपये का भुगतना करना होगा। 2,349 रुपये की ईएमआई में आपको हर महीने 100 GB डाटा, अमेजॉन प्राइम की सर्विस, फ्री में हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।Vivo V11 Pro

वीवो वी11 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,990 रुपये है। वीवो वी11 प्रो भारत में डैजिंग गोल्ड और स्टैरी नाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिल रहा है। फोन के साथ एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक, जियो की ओर से 4,050 रुपये का फायदा और फ्री में वन-टाइम रिप्लेसमेंट मिल रहा है।

वीवो वी11 प्रो की स्पेसिफिकेशन
वीवो वी11 प्रो में 6.41 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा वीवो वी11 प्रो में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। iVoomi iPro की अनबॉक्सिंग: फुल व्यू डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट और एलईडी फ्लैश लाइट मिलेंगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई,  ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3400 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Back to top button