योगी सरकार आज नौ करोड़ पौधे रोपकर  बनाएगी रिकार्ड

लखनऊ। योगी सरकार स्वतंत्रता दिवस पर आज पौधरोपण का इतिहास बनाने जा रही है। नौ करोड़ पौधरोपण के इस महाभियान में वन विभाग सहित 26 विभाग मिलकर लक्ष्य पूरा करेंगे। राजधानी लखनऊ में राज्यपाल राम नाईक गोमती रिवर फ्रंट में विशेष पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में कई स्थानों पर पौधरोपण करेंगे। जिलों में प्रभारी मंत्री व अफसर पौधरोपण की कमान संभालेंगे।योगी सरकार आज नौ करोड़ पौधे रोपकर  बनाएगी रिकार्ड

यह पहला मौका है जब एक दिन में नौ करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले अखिलेश यादव की सरकार ने वर्ष 2016 में एक दिन में पांच करोड़ पौधरोपण कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया था। इस बार योगी सरकार एक दिन में इससे लगभग दोगुना यानी नौ करोड़ पौधरोपण करने जा रही है। वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि उनकी सरकार पौधरोपण का इतिहास बनाने जा रही है। इससे पहले प्रदेश में कभी इतने पौधे एक दिन में नहीं लगाए गए।

मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने लक्ष्य पूरा करने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की है। प्रभारी मंत्री की अनुपस्थिति में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिव अपने अपने नोडल जिलों में पौधरोपण की जिम्मेदारी निभाएंगे। मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को भी पौधरोपण में विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

सरकार ने इस पौधरोपण अभियान को आमजनों से सीधे जोडऩे के लिए कई माध्यमों से प्रचार प्रसार कराया है। स्वतंत्रता दिवस के दिन पौधरोपण के इस विशेष अभियान में आमजनों से पौधे लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा व सिंचाई की व्यवस्था करने की अपील की है।

पौधरोपण के बाद सेल्फी लेकर भेजें, मिलेगा पुरस्कार

प्रदेश सरकार ने पौधरोपण के साथ ही सेल्फी विद ग्रीन यूपी अभियान शुरू किया है। इसमें पौधे लगाने के बाद सेल्फी लेकर वन विभाग को भेजना होगा। हर जिले से 10 चयनित लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा। सभी आने वाली सेल्फी में सर्वश्रेष्ठ 50 लोगों को प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। सेल्फी भेजने के लिए 20 अगस्त अंतिम तिथि है।

कौन सा विभाग कितने लगाएगा पौधे

विभाग-पौधों की संख्या (लाख में)

-वन एवं वन्यजीव-401.00

-पंचायती राज-172.79

-राजस्व-100.00

-ग्राम्य विकास-100.00

आवास विभाग-5.00

औद्योगिक विकास-5.00

नगर विकास-20.21

लोक निर्माण-10.00

सिंचाई विभाग-10.00

रेशम विभाग-2.00

कृषि विभाग-5.00

पशुपालन विभाग-4.00

सहकारिता विभाग-2.90

उद्योग विभाग-4.00

विद्युत विभाग-4.00

शिक्षा विभाग-16.1

माध्यमिक शिक्षा-5.25

बेसिक शिक्षा-4.14

प्राविधिक शिक्षा-4.60

उच्च शिक्षा-5.00

श्रम विभाग-2.25

स्वास्थ्य/चिकित्सा शिक्षा-6.00

परिवहन विभाग-2.00

रेलवे विभाग-4.50

उद्यान विभाग-4.76

पुलिस विभाग-5.00

कुल योग-916.00 

Back to top button